सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे दिन उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन
सरायकेला : स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में सांस्कृतिक उत्सव सह पर्यटन मेला के दूसरे दिन कडसा नृत्य, बाउल संगीत व इप्टा द्वारा नाटक का मंचन किया गया. सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे दिन उपायुक्त के श्रीनिवासन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी, प्रोबेशनरी आइएएस वरूण रंजन, एसडीओ दीपक कुमार ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ व राजकीय कला केंद्र के निदेशक तपन पट्टनायक उपस्थित थे.
कलाकारों ने सिर पर कलश ले किया नृत्य. रांची से आये कलाकारों ने कडसा नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों ने पारंपरिक वेश भूषा में सज कर सिर पर कलश लिये नृत्य किया.कडसा नृत्य के पश्चात नीमडीह के झिमड़ी से आये बाउल संगीत के कलाकरों ने संगीत प्रस्तुत किया जबकि इप्टा के कलाकारों ने नाटक
का मंचन किया गया.
