Loading election data...

6,000 की कमाई निश्चित

खरसावां में सामान्य सुलभ केंद्र का उदघाटनखरसावां : खरसावां पायलट प्रोजेक्ट सेंटर परिसर में रविवार को सामान्य सुलभ केंद्र का उदघाटन किया गया. केंद्र का उदघाटन जिला परिषद सदस्या रश्मि प्रभा नायक, उद्योग विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र कुमार व अग्र परियोजना पदाधिकारी पीके पाल ने किया. केंद्र में नयी तकनीक से तैयार 26 समृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

खरसावां में सामान्य सुलभ केंद्र का उदघाटन
खरसावां : खरसावां पायलट प्रोजेक्ट सेंटर परिसर में रविवार को सामान्य सुलभ केंद्र का उदघाटन किया गया. केंद्र का उदघाटन जिला परिषद सदस्या रश्मि प्रभा नायक, उद्योग विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र कुमार व अग्र परियोजना पदाधिकारी पीके पाल ने किया.

केंद्र में नयी तकनीक से तैयार 26 समृद्धि मशीनें लगायी गयी हैं, जिसमें 26 महिलाएं सूत कटाई करेंगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिदिन दो सौ ग्राम रिल्ड धागा उत्पादन करने वाली महिला कातकों के साथ-साथ प्रतिदिन तीन सौ ग्राम या उससे अधिक कटिया धागा उत्पादन करने वाली कातकों को प्रति एक किलो धाग पर अतिरिक्त एक सौ रुपया दिया जायेगा.

साथ ही विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने अग्र परियोजना केंद्र परिसर में दो और सामान्य सुलभ केंद्र (दो तल्ला वाले) खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दो और सामान्य सुलभ केंद्र खुल जाने से कम से कम 120 महिला कातकों को नियमित रूप से समृद्धि मशीन पर सूत कटाई का कार्य मिलेगा, जिससे वे आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी.

उन्होंने कहा कि जिस गांव की भी महिलाएं सूत कटाई करने के लिए तैयार होंगी, वहां सीएफसी सेंटर खोला जायेगा. मौके पर उपस्थित अग्र परियोजना पदाधिकारी पीके पाल ने खरसावां पायलट प्रोजेक्ट सेंटर में कपड़ा बुनाई केंद्र खोलने की भी मांग की. मौके पर मुख्य रूप से सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) अवधेश कुमार गुप्ता, मुखिया मंजू बोदरा, खरसावां बीडीओ प्रभात कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version