Saraikela News :जिले के 757 शिक्षक होंगे ग्रेड-4 में प्रोन्नत, विभाग ने मांगा दावा-आपत्ति

शिक्षकों को तीन बिंदुओं पर दावा-आपत्ति जमा करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:05 AM
an image

सरायकेला.जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रेड -4 में प्रोन्नत किया जायेगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की औपबंधिक वरीयता सूची प्रकाशित की गयी है. सूची के आधार पर विभाग ने शिक्षकों से 10 जनवरी तक अपना दावा और आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने पत्र जारी किया है.

सूची में शामिल शिक्षकों से तीन बिंदुओं पर दावा आपत्ति जमा करने का निर्देश दिया है. इसके तहत शिक्षकों को सभी कॉलम का सही से जांच करनी है. जांच में कहीं त्रुटि होने पर साक्ष्य के साथ कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है. सूची में जिन शिक्षकों की वरीयता गलत निर्धारित की गयी है, वे कारण सहित बीइइओ के मध्यम से जिला कार्यालय को पत्र उपलब्ध करायेंगे. साथ ही अंतर जिला स्थानांतरण के बाद जिले में पदस्थापित शिक्षकों को सूची में अंकित 68 कॉलम की विवरणी 3 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

तीनों संकाय के शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नत्ति

विभाग द्वारा प्रकाशित औपबंधिक वरीयता सूची के अनुसार तीनों संकाय (विज्ञान, कला, भाषा) के शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नत किया जाना है. इसके तहत विज्ञान संकाय के 216 शिक्षक, कला के 451 एवं भाषा के 90 शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version