आज झाविमो राजखरसावां ग्रिड में करेगा तालाबंदी
खरसावां : मंगलवार को झाविमो की ओर से राजखरसावां ग्रिड में तालाबंदी की जायेगी. पार्टी के केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने बताया कि पार्टी की ओर से पूर्व में ज्ञापन सौंप कर 28 दिसंबर तक बिजली संकट दूर करने और राजखरसावां ग्रिड से सरायकेला खरसावां फीडर पर बिजली आपूर्ति करने की मांग की गयी थी. […]
खरसावां : मंगलवार को झाविमो की ओर से राजखरसावां ग्रिड में तालाबंदी की जायेगी. पार्टी के केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने बताया कि पार्टी की ओर से पूर्व में ज्ञापन सौंप कर 28 दिसंबर तक बिजली संकट दूर करने और राजखरसावां ग्रिड से सरायकेला खरसावां फीडर पर बिजली आपूर्ति करने की मांग की गयी थी. परंतु अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है.
अब तक न तो ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त किया गया और न ही ग्रिड से सीधे सरायकेला-खरसावां फीडर को बिजली आपूर्ति की गयी है. ऐसे में झाविमो स्थानीय जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर राजखरसावां ग्रिड की तालाबंदी करेगी.
उन्होंने पार्टी के इस आंदोलन में स्थानीय लोगों से भी समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने ग्रिड के लिये खरीदे गये 50 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा करते हुए इसकी खरीदारी की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.