अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
खरसावां : खरसावां में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ भाजपा नेताओं ने सोमवार को राजखरसावां पावर ग्रिड के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें बिजली विभाग के साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. इसके पश्चात ग्रिड में मौजूद विभाग के सहायक अभियंता (ट्रांसमिशन) प्रभु रंजन प्रसाद से पूरे मामले की जानकारी ली. […]
खरसावां : खरसावां में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ भाजपा नेताओं ने सोमवार को राजखरसावां पावर ग्रिड के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें बिजली विभाग के साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई.
इसके पश्चात ग्रिड में मौजूद विभाग के सहायक अभियंता (ट्रांसमिशन) प्रभु रंजन प्रसाद से पूरे मामले की जानकारी ली. श्री प्रसाद में पांच जनवरी तक हर हाल में बिजली आपूर्ति सुचारु करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि ग्रिड के 50 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर में अब तक फॉल्ट नहीं खोजा जा सका है. फरवरी तक इसे ठीक करके चालू कर दिया जायेगा.
फिलहाल 20 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर में ऑयल फिल्टरेशन का कार्य किया जा रहा है. पांच जनवरी तक हर हाल में ग्रिड से सरायकेला खरसावां फीडर पर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. प्रदर्शन में युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष अमित केशरी, विजय महतो, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद प्रधान, लाल सिंह सोय, आदित्य नायक, राजू रजक, रोनी नायक, राजेश दलबेहरा, राकेश, उमेश, तेज महतो, दीपक महतो, ब्रह्मानंद आदि शामिल थे.