तीन संवेदकों को काली सूची में डालने का निर्देश

उपायुक्त केएन झा ने की समीक्षा बैठक, की कार्रवाई सरायकेला : जिला के उपायुक्त केएन झा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल, समाज कल्याण, भवन निर्माण, पथ निर्माण समेत कई विभागों की समीक्षा की. इस दौरान आरइओ, विशेष प्रमंडल व भवन निर्माण विभाग में हो रहे कार्य की धीमी प्रगति पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 1:59 AM

उपायुक्त केएन झा ने की समीक्षा बैठक, की कार्रवाई

सरायकेला : जिला के उपायुक्त केएन झा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल, समाज कल्याण, भवन निर्माण, पथ निर्माण समेत कई विभागों की समीक्षा की. इस दौरान आरइओ, विशेष प्रमंडल व भवन निर्माण विभाग में हो रहे कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया.

समीक्षा में पता चला कि तीन संवेदकों ने कार्य आवंटन के बावजूद कार्य पूरा नहीं किया है. इस कारण सारदा मेहर कंस्ट्रक्शन, मेसर्स जगन्नाथ महतो व मां कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की निविदा रद्द करते हुए संवेदक को काली सूची में डालने का निर्देश दिया गया है.

बैठक में वैसे संवेदकों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जो वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद भी कार्य नहीं कर रहे हैं. बैठक में डीडीसी संग्राम बेसरा, समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डॉ सदानंद मिश्र बने सिविल सजर्न

डॉ. सदानंद ने मिश्र ने शनिवार को प्रभारी सीएस डॉ एसके झा से जिला के सिविल सजर्न का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला के सुदूरवर्ती गांव के लोगों को भी सुगम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना अपनी प्राथमिकता बतायी. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version