सौरभ, पूर्णिमा व चार्ल्स को सम्मानित करेगा डीएसए
खरसावां : जिला फुटबॉल लीग के समापन समारोह में क्रिकेटर सौरभ तिवारी, पद्मश्री से सम्मानित फुटबॉल खिलाड़ी चार्ल्स बोरोमियो व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो का सम्मान किया जायेगा. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं […]
खरसावां : जिला फुटबॉल लीग के समापन समारोह में क्रिकेटर सौरभ तिवारी, पद्मश्री से सम्मानित फुटबॉल खिलाड़ी चार्ल्स बोरोमियो व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो का सम्मान किया जायेगा.
20 जनवरी को सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए इन तीन अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं ने आने की सहमति दे दी है. डीएसए के सचिव मो. दिलदार के अनुसार कार्यक्रम में इन तीनों प्रतिभाओं के साथ -साथ जिला के उपायुक्त केएन झा, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महंथा व अपर उपायुक्त सीके सिंह को भी अजरुना खेल रत्न से सम्मानित किया जायेगा.