profilePicture

500 करोड़ की योजनाओं पर चला रहा काम

आदित्यपुर : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक साधु चरण महतो के प्रयास से पिछले वर्ष 300 करोड़ की विकास योजनाओं पर काम हुआ, लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में 500 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. श्री महतो के अनुसार पूरे क्षेत्र में पुल-पुलिया व सड़कों पर विशेष रूप से ध्यान दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 11:31 PM

आदित्यपुर : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक साधु चरण महतो के प्रयास से पिछले वर्ष 300 करोड़ की विकास योजनाओं पर काम हुआ, लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में 500 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. श्री महतो के अनुसार पूरे क्षेत्र में पुल-पुलिया व सड़कों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि 2013 में क्षतिग्रस्त मानीकुई पुल के बगल में 16 करोड़ की लागत से डबल रोड पुल का निर्माण कराया जा रहा है.

9 करोड़ की लागत से गम्हरिया-पुड़ीसिल्लीगौरी पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. इससे गम्हरिया से उनके क्षेत्र की दूरी काफी कम हो जायेगी. तीसरा पुल 40 करोड़ से सोनारी-काड़ीपाथर के बीच बन रहा है. आवागमन की सुविधा के लिए कई सड़कें बन रहीं हैं, जिसमें काड़ीपाथर-कांदरबेड़ा (36 करोड़),

पुड़ीसिल्लीगौरी-कांदरबेड़ा (12 करोड़), ईचागढ़-डूमटांड़ (14 करोड़), रंगामाटी-सिल्ली (129 करोड़), तमाड़ सीमा से मिलन चौक होते हुए हाड़ा तक (12 करोड़), मुखिया होटल से डिमूडीह तक (2.70 करोड़), चिंगडापाड़कीडीह से लकड़ीबागड़ी 4.5 करोड़), जायरामोड़ से चालियामा तक (1.90 करोड़), पालगाम मोड़ से छत्तरडीह तक की सड़क का निर्माण प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version