सरायकेला : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सदैव तत्पर रहेगी. इसके लिए जिला के स्कूल व कॉलेज में सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी. यह बातें एसपी मदन मोहन लाल ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कही.
उन्होंने बताया कि जनता का हित सबसे ऊपर है. इसमें महिला सुरक्षा प्राथमिकता है. स्कूल व कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की जायेगी. महिला सुरक्षा के लिए जिला पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी. इस नंबर पर शिकायत आने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
एसपी ने कहा की जिला के नक्सल गतिविधि पर पुलिस की विशेष नजर है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए जिला में दो सीआरपीएफ बटालियन तैनात है. सीमावर्ती क्षेत्रों में एलआरपी अभियान तेज किया गया है. सुदूरवर्ती जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी व जवान कैंप कर एलआरपी अभियान चलायेंगे.
उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक संबंध को और अधिक मजबूत किया जायेगा. अगर कोई अपनी समस्या लेकर थाना पहुंचता है और पुलिसकर्मी उससे र्दुव्यवहार करते हैं, तो दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
एसपी मदन मोहन लाल ने जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में अपराध की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिये. बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को रात में गश्त बढ़ाने, पुलिस-पब्लिक संबंध को बेहतर बनाने आदि का निर्देश दिया. बैठक में एएसपी दीपक सिन्हा, एसडीपीओ नरेश प्रसाद के अलावे सभी थाना के प्रभारी उपस्थित थे.