सरायकेला व चांडिल में चला ऑपरेशन मजनूं

सरायकेला : सोमवार को पुलिस ने जिला के स्कूल-कॉलेजों में ऑपरेशन मजनूं चलाया. इसमें सरायकेला के काशी साहु महाविद्यालय व चांडिल के सिंहभूम कॉलेज में जमघट लगाने वाले मनचलों को पकड़ कर थाने लाया गया. ... उन्हें बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में एसपी मदन मोहन लाल ने बताया कि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 2:15 AM

सरायकेला : सोमवार को पुलिस ने जिला के स्कूल-कॉलेजों में ऑपरेशन मजनूं चलाया. इसमें सरायकेला के काशी साहु महाविद्यालय व चांडिल के सिंहभूम कॉलेज में जमघट लगाने वाले मनचलों को पकड़ कर थाने लाया गया.

उन्हें बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में एसपी मदन मोहन लाल ने बताया कि पुलिस महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है. पहले चरण स्कूल-कॉलेजों से शुरू किया जा रहा है.

कॉलेज परिसर में अक्सर मनचले पहुंच कर जमघट लगाये रहते हैं, वे छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं. इन पर लगाम लगायी जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले दिन ऑपरेशन में जिन युवकों को पकड़ा गया,उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. यदि वे दोबारा पकड़े जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.

आदित्यपुर में भी चला अभियान :

आदित्यपुर. एसपी के निर्देश पर आरआइटी व आदित्यपुर थाना क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय,एसएन हाइस्कूल आदित्यपुर आदि स्कूलों व चौक चौराहों पर ऑपरेशन मजनूं चला. साथ ही शराब दुकानदारों को रात में समय से दुकान बंद करने की हिदायत दी गयी.