जिले के तीरंदाजों ने स्वर्ण सहित 12 पदक जीते

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की तीरंदाजी प्रतियोगिता, सरायकेला-खरसावां ने बनाया दबदबा खरसावां : आंध्रप्रदेश के सिकंदराबाद स्थित जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में चल रही स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की तीरंदाजी प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिला के तीरंदाजों ने शुरुआती दौर में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की है. यहां अंडर 14 व अंडर 17 वर्ग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 1:12 AM

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की तीरंदाजी प्रतियोगिता, सरायकेला-खरसावां ने बनाया दबदबा

खरसावां : आंध्रप्रदेश के सिकंदराबाद स्थित जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में चल रही स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की तीरंदाजी प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिला के तीरंदाजों ने शुरुआती दौर में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की है.

यहां अंडर 14 व अंडर 17 वर्ग के इंडिर राउंड के अलग अलग स्पर्धा में जिला के तीरंदाजों ने छह स्वर्ण समेत कुल 12 पदकों पर कब्जा

जमाया है.

इन्होंने जीते पदक

प्रतियोगिता में करन हांसदा को सर्वाधिक दो स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त हुए हैं. जिला तीरंदाजी संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंडर 14 वर्ग में खरसावां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सुरजो बांकिरा ने टीम स्पर्धा में एक स्वर्ण, 30 मीटर के व्यक्तिगत स्पर्धा में एक रजत व ओवर ऑल चैंपियनशिप में एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.

कन्या मध्य विद्यालय खरसावां की गोरा हो व स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल, कोलाबीरा के कृष्णा स्वांसी टीम स्पर्धा में एक-एक स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. अंडर 17 वर्ग में धातकीडीह उच्च विद्यालय, सरायकेला के शिवकुमार कुंभकार ने टीम स्पर्धा में एक स्वर्ण, 40 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में एक रजत तथा 30 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाने से सफल रहे.

स्वामी विवेकानंद हाइ स्कूल कोलाबीरा के करन हांसदा ने टीम स्पर्धा में एक स्वर्ण, 30 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में एक स्वर्ण तथा 40 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में एक कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version