मुख्य आरोपी संतोष का कोर्ट में सरेंडर
आदित्यपुर. शानबाबू मुखी हत्याकांड सरायकेला : कांग्रेस नेता शानबाबू मुखी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष थापा ने मंगलवार को सरायकेला सीएजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहां से उसे सरायकेला जेल भेज दिया गया. जेल भेजने के बाद आदित्यपुर पुलिस ने कोर्ट को अर्जी देकर थापा को पांच दिनों की रिमांड पर ले लिया. गौरतलब […]
आदित्यपुर. शानबाबू मुखी हत्याकांड
सरायकेला : कांग्रेस नेता शानबाबू मुखी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष थापा ने मंगलवार को सरायकेला सीएजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहां से उसे सरायकेला जेल भेज दिया गया. जेल भेजने के बाद आदित्यपुर पुलिस ने कोर्ट को अर्जी देकर थापा को पांच दिनों की रिमांड पर ले लिया.
गौरतलब है कि 15 जून को गम्हरिया ओवरब्रिज के समीप कांग्रेसी नेता शानबाबू मुखी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के दूसरे दिन 16 जून को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरायकेला-कांड्रा सड़क को स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेसियों ने जाम कर दिया था. पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें छोटू राम, आशीष गोराई, बबलू यादव, गौतम लोहार उर्फ पिंटू, पवन लोहार, अर्जुन महतो उर्फ गोरा शामिल हैं. मुख्य आरोपी संतोष थापा फरार चल रहा था.
हत्या के कारणों को जानेगी पुिलस : शानबाबू मुखी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष थापा को आदित्यपुर पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि संतोष थापा से पुलिस पूछताछ करेगी और हत्याकांड के कारणों की जानकारी हासिल करेगी.
आदित्यपुर पुलिस ने लिया पांच दिनों की रिमांड पर