डीजल चोरी रोकने पर ली सुरक्षाकर्मी की जान

पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा नोवामुंडी : टिस्को माइंस में 16 जनवरी को हुई ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी राजकिशोर प्रधान की हत्या डीजल चोरों ने की है. डीजल चोरों का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गयी. गुरुवार को नोवामुंडी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. हत्या में शामिल पांच आरोपियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 2:27 AM

पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

नोवामुंडी : टिस्को माइंस में 16 जनवरी को हुई ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी राजकिशोर प्रधान की हत्या डीजल चोरों ने की है. डीजल चोरों का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गयी. गुरुवार को नोवामुंडी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया.

हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया गया है, जबकि अब भी दो आरोपी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सुकलाल पुरती उर्फ गणोश, प्रधान लागुरी उर्फ चौबे, दिनबंधु लागुरी, पुनादी लागुरी उर्फ लांडु और जितेंन पान शामिल हैं.

बाकी दो आरोपी पदापहाड़ गोप का कुंवर एवं सरबिल गांव के सुकराम लागुरी को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस ने इनसे हत्या के लिए उपयोग में लाया गया डंडा जब्त कर लिया है. पांचों ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल लिया है. नोवामुंडी थाना प्रभारी आरएन ठाकुर के नेतृत्व में एसआई नागदेव, अख्तर हुसैन, सतीश कुमार व पुलिस बल की विशेष टीम ने हत्याकांड का खुलासा किया.

Next Article

Exit mobile version