जेल अदालत में पांच मामलों पर विचार

बंदियो की समस्याओं की जानकारी लेते हुए समाधान की भी हुई समीक्षा... सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को मंडल कारा परिसर में जेल अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओएन चौधरी, डीएलएसए सचिव डीसी अवस्थी व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ भगत उपस्थित थे. जेल अदालत में विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 12:44 AM

बंदियो की समस्याओं की जानकारी लेते हुए समाधान की भी हुई समीक्षा

सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को मंडल कारा परिसर में जेल अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओएन चौधरी, डीएलएसए सचिव डीसी अवस्थी व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ भगत उपस्थित थे. जेल अदालत में विचार के लिए पांच मामलों को लिया गया था.
परंतु वादों की प्रकृति के अनुसार बंदियों की रिहाई नहीं हो सकी. जेल अदालत के पश्चात आयोजित प्ली बारगेनिंग शिविर को संबोधित करते हुए सीजेएम श्री चौधरी ने बंदियों को प्ली बारगेनिंग के संबंध में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने की अपील की. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अवस्थी ने बंदियो से समस्याओं की जानकारी लेते हुए पुराने समस्याओं व उनके समाधान की समीक्षा की.