22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला में 600 करोड़ का प्लांट लगायेगी श्री सीमेंट

हैदराबाद में सीएम रघुवर दास का रोड शो रांची : झारखंड सरकार ने बुधवार को हैदराबाद में रोड शो कर निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया. वहीं दो बड़ी कंपनियों ओरेकल और श्री सीमेंट के साथ एमओयू भी किया. वन टू वन मीटिंग में डेढ़ दर्जन कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीएम रघुवर […]

हैदराबाद में सीएम रघुवर दास का रोड शो
रांची : झारखंड सरकार ने बुधवार को हैदराबाद में रोड शो कर निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया. वहीं दो बड़ी कंपनियों ओरेकल और श्री सीमेंट के साथ एमओयू भी किया. वन टू वन मीटिंग में डेढ़ दर्जन कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीएम रघुवर दास ने बातें की. अपोलो ग्रुप ने रांची में सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल खोलने की अपनी प्रतिबद्धता जतायी.
केयर अस्पताल ने दुमका के सदर अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालन की इच्छा जतायी. किम्स हॉस्पिटल ने भी झारखंड में सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल खोलने की बात कही. मरीना फूड्स ने झारखंड में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की इच्छा जतायी. इस पर सरकार ने प्रतिवेदन के साथ उद्यमियों को झारखंड आने का न्योता दिया.
सीमेंट कंपनी ने स्थल का चयन िकया : रोड शो के दौरान श्री सीमेंट के साथ 600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुआ. श्री सीमेंट कंपनी सरायकेला में सीमेंट ग्राइडिंग प्लांट लगायेगी.
कंपनी द्वारा स्थल का चयन भी कर लिया गया है. श्री सीमेंट कंपनी के एमडी एचएस बांगर ने राज्य के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने झारखंड में निवेश के लिए इज अॉफ डूइंग बिजनेस की सराहना भी की.
अपोलो ग्रुप रांची में खोलेगा अस्पताल : सीएम रघुवर दास के साथ वन टू वन मीटिंग में अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के एवीपी वेंकेटा कृष्णन ने कहा कि रांची में ग्रुप सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनाने को प्रतिबद्ध है.
सड़क की जो समस्या है , उसे सरकार ठीक कर दे. इस पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि इसे ठीक कर दिया गया है. अपोलो की ओर से अगले 10 दिनों में अग्रेतर पहल करने की बात कही गयी. वहीं केयर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सोमा राजू ने सीएम श्री दास के साथ बात की. सीएम ने उन्हें दुमका में बनने वाले 500 बेड के सदर अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालन का प्रस्ताव दिया, जिस पर उन्होंने सहमति जतायी. कहा कि जल्द ही वह स्थल देखने आयेंगे. किम्स हॉस्पिटल ग्रुप ने भी झारखंड में एक सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल खोलने की इच्छा जतायी. मरीना फूड्स ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया है. डोला डेयरी की ओर से भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. प्रमति टेक्नोलॉजी और एचपी की ओर से सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स में निवेश की इच्छा जतायी गयी है.
इन कंपनियों के साथ सीएम की वन टू वन मीटिंग हुई
प्रमति टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड,ओरेकल इंडिया,अपोलो हॉस्पिटल, टाटा बीएसएस, मधुकॉन, केयर हॉस्पिटल, एनआर इंडिया, रामके ग्रुप, एचपी, डोला डेयरी, प्रसाद सीड्स, किम्स हॉस्पिटल, मोपसिरिस ग्रुप, एमएनआर, श्री सीमेंट, सिमेंस, शानकी
टेक्सटाइल्स, मरीना फूड्स
ओरेकल सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण देगा
हैदराबाद रोड शो में सरकार ने ओरेकल एकेडमी के साथ एमओयू किया. ओरेकल एकेडमी ट्रेन द ट्रेनर मॉडल के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों की फैकल्टी को प्रशिक्षण प्रदान करेगा. ओरेकल अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवश्यक सामग्री एवं सॉफ्टवेयर उपलब्ध करायेगा. वहीं झारखंड सरकार ओरेकल के मार्गदर्शन में संस्थानों को बुनियादी संरचना के विकास एवं रख रखाव के लिए सहायता प्रदान करेगी. यह साझेदारी राज्य में आइटी मानव संसाधनों की उपलब्धता को बढ़ायेगी. इस प्रकार सरकार प्रौद्यौगिकी इनेवल्ड इनोवेशन, उद्यमिता एवं ओद्यौगिक विकास को प्रोत्साहित करेगी. इस मौके पर ओरेकल इंडिया के सीएमडी शैलेंद्र कुमार ने सभा को संबोधित भी किया.
कंपनियों के साथ वन टू वन मीटिंग
डेढ़ दर्जन कंपनियों ने झारखंड में निवेश के लिए रुचि दिखायी
श्री सीमेंट 600 करोड़ की लागत से सरायकेला में सीमेंट ग्राइडिंग प्लांट लगायेगा
ओरेकल देगा प्रशिक्षण
अपोलो रांची में सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल खोलेगा
केयर हॉस्पिटल दुमका में सदर अस्पताल का पीपीपी मोड पर संचालन करेगा
किम्स हॉस्पिटल ने भी झारखंड में निवेश के लिए जतायी इच्छा
मरीना फूड्स, डोला डेयरी फूड प्रोसेसिंग में निवेश करेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें