लोक अदालत : 16 मामले हुए निष्पादित
सरायकेला : जिला विधिक सेवा के तहत स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कूल 16 मामलों का निष्पादन करते हुए 436 158 रू की वसूली किया गया. लोक अदालत में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायधीश के के श्रीवास्तव उपस्थित थे. लोक अदालत में कूल तीन बेंच बनाये […]
सरायकेला : जिला विधिक सेवा के तहत स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कूल 16 मामलों का निष्पादन करते हुए 436 158 रू की वसूली किया गया.
लोक अदालत में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायधीश के के श्रीवास्तव उपस्थित थे. लोक अदालत में कूल तीन बेंच बनाये गये थे. बेंच वन में 03 मामलों का निष्पादन करते हुए 364158 रू की वसूली किया गया.
बेंच टु में तीन मामलों का निष्पादन किया गया जबकि जुर्माना वसूली नहीं किया गया है. बेंच तीन में 10 मामलों का निष्पादन करते हुए 72000 रुपये वसूली किया गया. मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.