खरसावां : खरसावां के पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त केएन झा को ज्ञापन सौंप कर प्रखंड के दलाईकेला आदिवासी टोला से मोसोडीह, कोचा मोड़ होते हुए हिंदुसाही तक निर्माणाधीन सड़क के गुणवत्ता की जांच की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि 25 जनवरी को दलाईकेला में प्रमुख अमर सिंह हांसदा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का मामला सामने आया था. उपायुक्त को सौंपे गये 16 सूत्री ज्ञापन में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने तथा नियम को ताक पर रख कर कार्य करने का आरोप लगाया गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से प्रखंड प्रमुख अमर सिंह हांसदा, मुखिया संध्या बेला बिरुआ, पंचायत समिति सदस्य कमल कृष्ण प्रधान, अमित केशरी, भाजपा नेता अंजन प्रधान, सुधीर मंडल, गांव के वार्ड सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे.