22 अतिक्रमित दुकानों को तोड़ा
चांदनी चौक में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, चला बुलडोजर खरसावां : न्यायालय के आदेशानुसार खरसावां के चांदनी चौक में मंगलवार को प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में 22 वैसे दुकानों को हटाया गया, जिन्हें हटाने के लिये पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. […]
चांदनी चौक में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, चला बुलडोजर
खरसावां : न्यायालय के आदेशानुसार खरसावां के चांदनी चौक में मंगलवार को प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में 22 वैसे दुकानों को हटाया गया, जिन्हें हटाने के लिये पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. अभियान में कई झोपड़ी व गुमटी को हटाया गया. सुबह करीब साढ़े दस बजे बुलडोजर ला कर अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया. दो तीन दुकान व गुमटी को तोड़ने के साथ ही अन्य दुकानदार आनन फानन में अपने सामान को निजी स्थानों पर ले गये. कम समय रहने के बावजूद भी दो चार दुकानदारों ने अपने गुमटी को निजी स्थान पर ले जाने में सफल रहे. बाद में प्रशासन के बुलडोजर से दुकान व गुमटी को तोड़ कर हटाया गया.
साथ ही सरकारी भूमि पर दुकानों के निकले छज्जे को भी हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में अंचल अधिकारी मां देव प्रिया दिन भर डटी रही. इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी, परंतु किसी तरह की हिंसक झड़प या अप्रिय घटना की खबर नहीं है. अंचल अधिकारी मां देव प्रिया ने बताया कि चांदनी चौक से शुरू किया गया यह अभियान प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जायेगा. उन्होंने लोगों से अतिक्रमित सरकारी भूमि को मुक्त कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.