सरायकेला : लकडी तस्करों पर वन विभाग का सिकंजा कसेगा. खरसावां व सरायकेला के वन क्षेत्र के पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जंगलों से लकडी कटाई रोकने के लिये टास्क फोर्स बनाया जायेगा. टास्क फोर्स के सदस्य नियमित रुप से जंगलों में गस्ती करेंगे तथा लकडी कटाई करने वालों के साथ साथ लकड.ी माफिया व तस्करों पर कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि खास कर जंगलों के जाहेर थान, पूजा स्थलों, खरसावां के आकर्षणी मंदिर पर विशेष नजर रहेगी. यहां लकड.ी की कटाई करने वालों को छोड.ा नहीं जायेगा एवं सख्त कार्रवाई की जायेगी. गांवों में वन समितियों का गठन किया जा रहा है. वन समिति के सदस्यों को वनों के सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जायेगा. उन्होंने लोगों से भी जंगलों की रक्षा के लिये सहयोग की अपील की है.