Loading election data...

एनएच-33 पर दो ट्रकों में टक्कर, चालक मरा

चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत एनएच-33 पर जयदा पुल पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत वाहन के अंदर दब कर हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और खलासी को मामूली चोटें आयी हैं. मृत चालक पप्पू राय बिहार के समस्तीपुर जिला का रहनेवाला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत एनएच-33 पर जयदा पुल पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत वाहन के अंदर दब कर हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और खलासी को मामूली चोटें आयी हैं.

मृत चालक पप्पू राय बिहार के समस्तीपुर जिला का रहनेवाला था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया.

पुलिस ने जेसीबी और क्रेन मंगा कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाया और ट्रक के अंदर फंसे मृत चालक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मृत ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया है.

कैसे हुई दुर्घटना

बुधवार दोपहर करीब एक बजे रांची से 609 ट्रक (जेएच 01 एआर 2371) सामान लेकर जमशेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में जयदा पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे 10 चक्का ट्रक (जेएच 02 क्यू 9820) से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. 10 चक्का ट्रक आधुनिक कंपनी से स्पंज लेकर रांची की ओर जा रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अंदर ही एक चालक की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना के बाद जयदा के निकट करीब एक घंटा एनएच-33 जाम रहा.

Next Article

Exit mobile version