चुनाव में एनएसयूआइ करेगा बेहतर प्रदर्शन : निखिल

खरसावां : एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी निखिल दूबे व झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रोशन का खरसावां विस क्षेत्र के पांड्राशाली पहुंचने पर कांग्रेस व एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. निखिल दूबे ने कहा कि कोल्हान विश्व विद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एनएसयूआइ बेहतर प्रदर्शन करेगा. एनएसयूआइ छात्र हित में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:45 AM

खरसावां : एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी निखिल दूबे व झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रोशन का खरसावां विस क्षेत्र के पांड्राशाली पहुंचने पर कांग्रेस व एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. निखिल दूबे ने कहा कि कोल्हान विश्व विद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एनएसयूआइ बेहतर प्रदर्शन करेगा. एनएसयूआइ छात्र हित में कार्य करने वाली संगठन है. मौके पर कांग्रेस के सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष देबु चटर्जी, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु, युवा कांग्रेस के खरसावां विस अध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा व युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ के नेता उपस्थित थे.

सी ब्लॉक में बना चुनाव कार्यालय
पीजी विभाग के चुनाव कार्यालय सी ब्लॉक के इतिहास विभाग में बनाया गया है. मतदाता की समस्या व उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया इसी कार्यालय से होगी.
नौ तक नामांकन लेने वाले विद्यार्थी करेंगे वोटिंग
कोल्हान विवि के स्नातकोत्तर में नौ सितंबर तक नामांकन लेने वाले विद्यार्थी का नाम मतदाता सूची में प्रकाशन किया गया है. सूची में प्रकाशन होने वाले विद्यार्थी ही अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.