खरसावां : खरसावां के नारायणडीह में हील टॉप क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में टाई ब्रेकर के जरिये खुशबू स्पोर्टिग सीनी की टीम ने संतोष ब्रदर्स लोसोदिकी को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया.
तीसरे स्थान पर सुजल स्टार परगनाथडीह व चौथे स्थान पर जूनियर स्टार धातकीडीह की टीम रही. पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा ने पहले से चौथे स्थान पर रहने वाले टीमों को पुरस्कृत किया. प्रथम पुरस्कार 18 हजार, द्वितीय पुरस्कार 13 हजार, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार चार-चार हजार रुपये व शिल्ड दिया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सोय, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, मुखिया इंद्रजीत उरांव, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय सिंहदेव, आयोजन समिति के प्रेमानंद सिंहदेव, काशीनाथ महतो, हरेन उरांव, शरत साहू, धरनी सेन उरांव, हलधर महतो, संतोष खोलको उपस्थित थे.