आजसू के तीन परचा रद्द, दो का नाम वापस
झामुमो समर्थित झाछमो व भाजपा समर्थित अभाविप के बीच टक्कर सरायकेला : छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज में सोमवार को चुनावी कैंपेन का अंतिम दिन है. काशी साहू महाविद्यालय में उम्मीदवारों की स्क्रूटनी के दौरान आजसू समर्थित तीन उम्मीदवार का परचा रद्द कर दिया गया जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े दो प्रत्याशियों […]
झामुमो समर्थित झाछमो व भाजपा समर्थित अभाविप के बीच टक्कर
सरायकेला : छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज में सोमवार को चुनावी कैंपेन का अंतिम दिन है. काशी साहू महाविद्यालय में उम्मीदवारों की स्क्रूटनी के दौरान आजसू समर्थित तीन उम्मीदवार का परचा रद्द कर दिया गया जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद झामुमो समर्थित झारखंड छात्र मोर्चा और भाजपा समर्थित अभाविप के उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में बचे है.
फाइनल सूची
अभाविप: अध्यक्ष गणेश महतो, उपाध्यक्ष वकील बारीक,
सचिव हेमंत महतो,
संयुक्त सचिव दीपिका गोराई,
उपसचिव लक्ष्मण स्वांई,
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र राणा
झाछमो: अध्यक्ष रामचंद्र सिंह मुंडा,
उपाध्यक्ष देवाशीश नायक,
सचिव अजीत कुमार टुडू,
उपसचिव राजीव होनहागा,
सह सचिव केदार तियु,
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संदीप महतो