बाइक और ट्रक में टक्कर, तीन गंभीर

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के निकट एनएच 33 पर मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. चौका पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए तत्काल जमशेदपुर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार चावलीबासा के निकट हिरो होंडा पेशन प्रो संख्या जेएच 05 एडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:29 AM

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के निकट एनएच 33 पर मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. चौका पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए तत्काल जमशेदपुर भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार चावलीबासा के निकट हिरो होंडा पेशन प्रो संख्या जेएच 05 एडी 1848 और जमशेदपुर की ओर से रांची की ओर जा रहे ट्रक संख्या जेएच 05 एए 0134 के बीच टक्कर हो गया. दुर्घटना में बाइक ट्रक के नीचे घुस गया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये.

घायलों में नुतनडीह निवासी सुकदेव सिंह सरदार, छुटुलाल महतो एवं देवो महतो शामिल है. तीनों मेला देखकर वापस घर जा रहे थे. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारु किया.

Next Article

Exit mobile version