सरायकेला : हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
सरायकेला : सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त अभियान में आज एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में आदित्यपुर थाना अन्तर्गत रामपुर गांव में 26 वर्षीय मांगता सिजई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि वो हथियार का आपूर्ति करता […]
सरायकेला : सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त अभियान में आज एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में आदित्यपुर थाना अन्तर्गत रामपुर गांव में 26 वर्षीय मांगता सिजई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि वो हथियार का आपूर्ति करता था. पुलिस ने उसके पास से दो देशी कट्टा, चार गोली व सैमसंग का मोबाइल बरामद किया है. सांगता सिजई पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूर्व में भी कई आपराधिक गतिविधियों में सांगता सिजई का नाम आ चुका है. गिरफ्तार युवक पर डकैती का भी केस दर्ज था.