चौका थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ के अभियान में हथियार आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

खूंटी/चांडिल : सीआरपीएफ 196 के डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन प्रकाश बड़ोलिया के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में हथियार के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया. सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि ग्राम दिरलौंग, झाबरी, नूतनडीह में हथियार की आपूर्ति की जा रही है. सूचना पर डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन प्रकाश बड़ोलिया के नेतृत्व में अभियान चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 12:41 PM

खूंटी/चांडिल : सीआरपीएफ 196 के डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन प्रकाश बड़ोलिया के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में हथियार के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया. सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि ग्राम दिरलौंग, झाबरी, नूतनडीह में हथियार की आपूर्ति की जा रही है.

सूचना पर डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन प्रकाश बड़ोलिया के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, टीम में असिस्टेंट कमांडेट राजकुमार यादव व घडयाल शरद हरिनारायण, इंस्पेक्टर विकास मिश्रावरामचंद्रयादवएवं चौका के थानेदार अंजनी कुमार व सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र उरांव शामिल थे.

टीमनेसरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र के ग्राम दिरलौंग, स्थितएनएच 33 के बगल में मांगता सिजोई कोगिरफ्तारकर लिया.वहासरायकेला जिले के आदित्यपुरथानाक्षेत्र के गम्हरिया केशिवनारायणपुर गांव का रहने वाला है. 26 वर्षीय मांगता सिजोई के पास से दो लोहे का कट्टा, .315 की चार गोली, सैमसंग का काला मोबाइल बरामद किया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version