आस्था का केंद्र है पदमपुर काली मंदिर : अर्जुन मुंडा
खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को खरसावां के प्रसिद्ध पदमपुर काली मंदिर पहुंच कर मां काली की पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नत मांगा. इसके पश्चात उन्होंने कहा कि पदमपुर का काली मंदिर सिर्फ सरायकेला-खरसावां जिला ही नहीं बल्कि राज्य के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र बन […]
खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को खरसावां के प्रसिद्ध पदमपुर काली मंदिर पहुंच कर मां काली की पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नत मांगा. इसके पश्चात उन्होंने कहा कि पदमपुर का काली मंदिर सिर्फ सरायकेला-खरसावां जिला ही नहीं बल्कि राज्य के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र बन चुका है.
उन्होंने कहा कि लोगों को साल भर से पदमपुर मेला का इंतजार रहता है. श्री मुंडा ने कहा कि मां काली के दरबार पर आने से अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. इसके पश्चात अर्जुन मुंडा ने मेला का भी भ्रमण किया. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सोय, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, राजाराम महतो, प्रदीप सिंहदेव, सुब्रत सिंहदेव, अनंत बेहरा, आकुला साहू, अमित केशरी समेत अन्य उपस्थित थे.