खरसावां : शहीद समिति की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाईबुरु की अध्यक्षता में आमदा पंचायत भवन में हुई. बैठक में एक जनवरी 1948 को खरसावां गोलीकांड की आंदोलनकारी रही जानो मुदुईया और शहीद समिति के जिलाध्यक्ष सीताराम सरदार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
बैठक में विमल हाईबुरु ने कहा कि पिछले वर्ष राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खरसावां गोली कांड के शहीदों को चिह्नित कर उनके आश्रितों को सरकारी सम्मान राशि देने की घोषणा की थी. विगत एक जनवरी को दो शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया. लेकिन इसके पश्चात पिछले दस माह में एक भी शहीद के आश्रित को सम्मानित नहीं किया गया. उन्होंने सरकार से अविलंब शहीदों को चिह्नित कर उनके आश्रितों को सरकारी सम्मान राशि देने की मांग की.
साथ ही झारखंड आंदोलनकारियों को भी सम्मानित करने की मांग की. बैठक में बिटुराम सोय, शरद पान, तुराम बोईपाई, घनश्याम डांगिल, जीत मोहन मुंडारी, जेमा हेंब्रम, प्रदीप साहू समेत अन्य उपस्थित थे.