सरायकेला : सरायकेला व गम्हरिया प्रखंड के महतो व संथाल बहुल गांवों में काडा (भैंस) खूंटा पर्व मनाया गया. इस दौरान भैंस की पूजा अर्चना कर उन्हें मांदर की थाप पर नचाया गया एवं भैंस के सम्मान में गीत भी गाया गया. ग्रामीणों ने पशु को विभिन्न तरह का पकवान खिलाया. साथ ही उनके सींग पर महुआ का तेल लगाते हुए सजाया गया एवं गांव के चौराहा पर ढोल मांदर की थाप पर नचाया गया.
Advertisement
महतो व संताल बहुल गांवों में काडा खूंटा पर्व मना
सरायकेला : सरायकेला व गम्हरिया प्रखंड के महतो व संथाल बहुल गांवों में काडा (भैंस) खूंटा पर्व मनाया गया. इस दौरान भैंस की पूजा अर्चना कर उन्हें मांदर की थाप पर नचाया गया एवं भैंस के सम्मान में गीत भी गाया गया. ग्रामीणों ने पशु को विभिन्न तरह का पकवान खिलाया. साथ ही उनके सींग […]
खूंटाव प्रतियोगिता में आसु राम बने विजेता: राजनगर . प्रखंड क्षेत्र में सोहराय पर्व के अवसर पर खूंटाव धूमधाम के साथ मनाया गया. चांगुआ (टोला उदयडीह) गांव में बैल व भैंस की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में बैल व भैंस की जोर आजमाइश देखी गयी. जिस प्रतिभागी के बैल व भैंस की जोर आजमाइश ज्यादा रही, उसे पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आसु राम व द्वितीय स्थान पर पाला देवगम रहे. दोनों प्रतिभागियों को ग्राम प्रधान रवि महतो व शिवो पाल ने सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement