खरसावां. ओड़िया नाटक सुनार पंजुरी, माटिरो सारी का मंचन
Advertisement
दमदार अभिनय से शक्ति कपूर ने लूटी वाहवाही
खरसावां. ओड़िया नाटक सुनार पंजुरी, माटिरो सारी का मंचन ओड़िया नाटक में गाने पर नृत्य करते शक्ति कपूर नाटक का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराई व अन्य. खरसावां : बॉलीवुड फिल्मों में दमदार निगेटिव रोल से दर्शकों को दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता शक्ति कपूर मंगलवार की रात खरसावां के तेलीसाही गांव में पहुंचे. […]
ओड़िया नाटक में गाने पर नृत्य करते शक्ति कपूर नाटक का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराई व अन्य.
खरसावां : बॉलीवुड फिल्मों में दमदार निगेटिव रोल से दर्शकों को दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता शक्ति कपूर मंगलवार की रात खरसावां के तेलीसाही गांव में पहुंचे. यहां ओड़िया नाटक में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मुग्ध कर दिया. शक्ति कपूर तेलासाही गांव में काली पूजा पर ओड़िशा की नाट्य संस्था इस्टर्न रेड ने ओड़िया नाटक सुनार पंजुरी व माटिरो सारी में अभिनय किया.
नाटक के दौरान शक्ति कपूर ने दर्शकों को डराया व खूब हंसाया. पहले दृश्य में ही शक्ति कपूर ने एक युवक की निर्मम हत्या कर लोगों को डराया. इसके पश्चात विभिन्न हिंदी फिल्मों के हास्य डायलॉग से लोगों को लोट-पोट कर दिया. शक्ति कपूर ने पूरे नाटक में चार दृश्य का मंचन किया. उन्होंने गीत पर नृत्य के साथ गाना भी खुद गाया.
शक्ति कपूर का अभिनय देखने के लिए स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
कला-संस्कृति हमारी पहचान : दशरथ गागराई
खरसावां के तेलीसाही में चार दिवसीय ओड़िया नाटक का उदघाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने किया. श्री गागराई ने कहा कि कला, संस्कृति और परंपरा ही हमारी पहचान है. आधुनिकता की दौड़ में सामाजिक मूल्य, कला, संस्कृति, परंपरा व संस्कार को नहीं भूलना चाहिए. श्री गागराई ने कहा कि पदमपुर काली मेला को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करेंगे.
उन्होंने पदमपुर मंदिर परिसर में विधायक फंड से धर्मशाला, शौचालय व पानी टंकी बनवाने की घोषणा की. मौके पर पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह, तारापद साहू, आकुला साहू, एनबीसीसी के निर्देशक पीके बसिरयार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement