जिला में खुलेगा चलंत दाल-भात केंद्र
सरायकेला : जिला में चलंत दाल भात केंद्र खुलेगा. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रस्ताव मांगा है. चलंत दाल भात केंद्र वाहन से भोजन को भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचायेंगी, ताकि गरीबों को सस्ते दर पर भरपेट भोजन मिल सकें. गौरतलब है कि सरकार प्रयोग के तौर पर राज्य के तीन जिला जमशेदपुर, […]
सरायकेला : जिला में चलंत दाल भात केंद्र खुलेगा. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रस्ताव मांगा है. चलंत दाल भात केंद्र वाहन से भोजन को भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचायेंगी, ताकि गरीबों को सस्ते दर पर भरपेट भोजन मिल सकें. गौरतलब है कि सरकार प्रयोग के तौर पर राज्य के तीन जिला जमशेदपुर,
धनबाद व दुमका में चलंत दाल भात केंद्र का संचालन कर रही है. जबकि बाकी जिला में संचालन के लिए प्रस्ताव मांगा है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिता सहाय ने बताया कि चलंत दाल भात केंद्र खोलने के लिए सभी एमओ से अविलंब प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा गया है, ताकि विभाग को प्रस्ताव भेजा जा सकें.