जिले के पांच पुलिस अवर निरीक्षकों का पदस्थापना
सरायकेला : जिला के पांच पुलिस अवर निरीक्षकों का पुलिस केंद्र से विभिन्न थानों में पदस्थापना हुआ है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार साहू को पुलिस केंद्र से कार्यालय अवर निरीक्षक आरआइटी थाना, पुअनि बंगाली राय को पुलिस केंद्र से कार्यालय अवर निरीक्षक चौका थाना, पुअनि सत्यदेव सिंह को पुलिस […]
सरायकेला : जिला के पांच पुलिस अवर निरीक्षकों का पुलिस केंद्र से विभिन्न थानों में पदस्थापना हुआ है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार साहू को पुलिस केंद्र से कार्यालय अवर निरीक्षक आरआइटी थाना, पुअनि बंगाली राय को पुलिस केंद्र से कार्यालय अवर निरीक्षक चौका थाना, पुअनि सत्यदेव सिंह को पुलिस केंद्र से कांड्रा थाना, पुअनि रणविजय सिंह को सरायकेला थाना व राजेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस केंद्र से कुचाई थाना में नव पदस्थापना किया गया है. इन पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
एंबुलेंस व गोताखोर की रहेगी व्यवस्था