सरायकेला : एसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण

सरायकेला : बैंक खुलते ही गुरुवार को पुराने 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सरायकेला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सबसे अधिक भीड़ रही. बैंक प्रबंधन की ओर से अलग से दो काउंटर बनाये गये थे. वहीं बैंक के बाहर एक कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया था. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 1:22 AM

सरायकेला : बैंक खुलते ही गुरुवार को पुराने 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सरायकेला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सबसे अधिक भीड़ रही. बैंक प्रबंधन की ओर से अलग से दो काउंटर बनाये गये थे. वहीं बैंक के बाहर एक कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया था. एसपी इंद्रजीत महथा ने जिला मुख्यालय के अधिकांश बैंक शाखा का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि 100 अतिरिक्त बल हजारीबाग से मंगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को नियमित गश्ती में तेजी लाने को कहा गया है.

एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया दौरा : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक कौशल कुमार ने सरायकेला जिला के एसबीआइ शाखा का निरीक्षण किया व स्थिति की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version