30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पता लगाने में जुटी पुलिस क्यों हुई योगेश की हत्या

सरायकेला. 24 घंटे बाद भी हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझी रात 11:45 बजे पुलिस को अपहरण की मिली सूचना नर्स को खरसावां के रास्ते में आंखों में पट्टी बांधकर छोड़ा कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में अकसर जाता था योगेश नर्स के कॉल डिटेल्स पर भी पुलिस की नजर सरायकेला : खरसावां स्थित साईं नर्सिंग होम […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला. 24 घंटे बाद भी हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझी

रात 11:45 बजे पुलिस को अपहरण की मिली सूचना
नर्स को खरसावां के रास्ते में आंखों में पट्टी बांधकर छोड़ा
कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में अकसर जाता था योगेश
नर्स के कॉल डिटेल्स पर भी पुलिस की नजर
सरायकेला : खरसावां स्थित साईं नर्सिंग होम के संचालक योगेश मिश्रा की नक्सलियों द्वारा हत्या के बाद पुलिस जंगलों में सर्च अभियान चला रही है. हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस हत्या के असली कारण तक नहीं पहुंच पायी है. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका किस-किस के साथ संबंध था. वहीं नर्स के कॉल डिटेल्स पर भी पुलिस की नजर है. एसपी महथा ने बताया कि मृतक का कुचाई के ग्रामीण क्षेत्र में अकसर आना-जाना था. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नर्सिंग होम के समीप दो नक्सली अर्जुन मुंडा व सोमवारी मुंडाईन को गिरफ्तार किया था. इस मामले को केंद्र में रख कर पुलिस जांच कर रही है.
सिर पर हमला की हुई हत्या, पेट नहीं चीरा गया
साईं नर्सिंग होम के संचालक का कुचाई में अपहरण की सूचना पुलिस को रात 11:45 बजे मिली. इसके बाद पुलिस उसके खोज में लग गयी. सुबह में उसका शव पड़े होने की सूचना मिली. एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने धारधार हथियार से सिर पर हमला कर योगेश की हत्या की. उसका पेट नहीं चीरा गया था. एसपी ने बताया कि नर्स को खरसावां के रास्ते पर आंख में पट्टी बांध कर छोड़ दिया गया था.
सीआरपीएफ की नौ बटालियन कर रही छापेमारी
नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ की नौ बटालियन, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुवार व जिला पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है. एएसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस जंगलों में तलाशी अभियान चला रही है.
इस अभियान में एसडीपीओ सुमित कुमार, चांडिल एसडीपीओ संदीप भगत के नेतृत्व में खरसावां, कुचाई के थाना प्रभारी छापेमारी अभियान में शामिल हैं.
सदमा में पूरा परिवार, घर में पसरा सन्नाटा
योगेश मिश्रा के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. घर वाले गुमशुम हो कर बैठे हैं. योगेश मिश्रा के बड़े भाई प्रोबोध मिश्रा, सुबोध मिश्रा, मनोबध मिश्रा व अजय मिश्रा आंगन में बैठ कर चुप्पी साधे हुए हैं. अजय मिश्रा ने कहा कि उनके परिवार के लिए बड़ा सदमा है. अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. उनके परिवार का सभी के साथ अच्छा संबंध रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels