11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला के 200 बुजुर्ग तीर्थयात्रा में जायेंगे पुरी

सरायकेला : सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरायकेला खरसावां जिला से 200 बुजुर्ग तीर्थयात्रा में पुरी जायेंगे एवं भगवान जगन्नाथ का दर्शन करेंगे. तीर्थयात्री 18 नवंबर को टाटा नगर रेलवे स्टेशन से पुरी के लिए रवाना होंगे. इस संबंध में डीसी के श्रीनिवासन ने संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक जानकारी दी. बैठक में […]

सरायकेला : सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरायकेला खरसावां जिला से 200 बुजुर्ग तीर्थयात्रा में पुरी जायेंगे एवं भगवान जगन्नाथ का दर्शन करेंगे. तीर्थयात्री 18 नवंबर को टाटा नगर रेलवे स्टेशन से पुरी के लिए रवाना होंगे. इस संबंध में डीसी के श्रीनिवासन ने संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक जानकारी दी. बैठक में डीसी ने यात्रियों की सुख सुविधा सहित अन्य जानकारी हासिल की. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेंद्र प्रसाद व प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक गौरी शंकर साहू भी तीर्थयात्रियों के साथ पुरी जायेंगे. बैठक में डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती व अन्य उपस्थित थे.

प्रखंडवार समन्वयक प्रतिनियुक्त : जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय ने बताया कि तीर्थ दर्शन योजना के लिए यात्रियों का चयन कर लिया गया है. तीर्थयात्रियों को भेजने के लिए टाटा नगर रेलवे स्टेशन में प्रखंडवार समन्वयक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को प्रखंड मुख्यालय आना होगा, जहां वाहन की व्यवस्था है. वहां से सीधे यात्री टाटा रेलवे स्टेशन जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंडवार जिन पदाधिकारियों को समन्वयक बनाया गया है,
उनमें सरायकेला में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद, खरसावां में प्रखंड सहायक गंगाराम बुड़ीउल्ली, राजनगर में सुरसिंह कंडायबुरू, गम्हरिया में चंद्रीका प्रसाद, चांडिल में बुद्धेश्वर महतो, नीमडीह में मकर चंद्र महतो, ईचागढ़ प्रखंड में जयराम व कुकडू प्रखंड में अशोक कुमार मंडल शामिल हैं.
प्रखंडवार तीर्थ यात्रियों का चयन
सरायकेला प्रखंड से छह, खरसावां प्रखंड से 22, राजनगर प्रखंड से 23, गम्हरिया प्रखंड से 25, चांडिल प्रखंड से 37, नीमडीह प्रखंड से 43, ईचागढ़ प्रखंड से 25, कुकडू प्रखंड से 19 लोगों का तीर्थयात्रा के लिए चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें