if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई में वार्ड मेंबर की गोली मार हत्या अति नक्सल प्रभावित रुगुडीह की वारदात

सरायकेला : कुचाई थानांतर्गत अति नक्सल प्रभावित रुगुडीह पंचायत के वार्ड मेंबर पौलूस भेंगड़ा (45) की रविवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह गांव में लगे मेले से अपने घर लौट रहे थे. घटना की सूचना ग्रामीणों ने कुचाई थाने को दी. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं […]

सरायकेला : कुचाई थानांतर्गत अति नक्सल प्रभावित रुगुडीह पंचायत के वार्ड मेंबर पौलूस भेंगड़ा (45) की रविवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह गांव में लगे मेले से अपने घर लौट रहे थे. घटना की सूचना ग्रामीणों ने कुचाई थाने को दी. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी थी. शव गांव में पड़ा हुआ था.

घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि रविवार रात करीब 7:30 बजे से 8:45 बजे के बीच घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है. हालांकि, पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. एसपी ने कहा कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या आपसी रंजिश का मामला है, यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है.

ज्ञात हो कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ 19 नवंबर से जिला पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा जवान जंगल में अभियान
कुचाई में वार्ड मेंबर की…
चला रहे हैं. एएसपी (अभियान) अंबर लकड़ा अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. ऐसे में घटना में नक्सलियों के हाथ की आशंका जतायी जा रही है. एएसपी ने बताया कि अति नक्सल क्षेत्र होने के कारण नक्सली घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिला पुलिस और सीआरपीएफ मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.
सोमवार को ही नक्सलियों ने साईं नर्सिंग होम के मालिक को मार डाला था : गौरतलब है कि सोमवार की शाम कुचाई थानांतर्गत छोटा सेगोई पंचायत के वीणपुटा गांव के पास नक्सलियों ने साईं नर्सिंग होम के संचालक योगेश मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. वहीं, उनकी बोलेरो को जला दी. मौके से नक्सली पोस्टर भी मिले थे. इसमें ‘पुलिस की मुखबिरी करने वाले की यही सजा है’ लिखा गया था.
नक्सली वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता : एएसपी
रविवार की देर शाम हुई घटना, मौके पर ही दम तोड़ा
गांव में लगे मेले से लौट रहे थे घर, रास्ते में हुआ हमला
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें