साप्ताहिक बाजार आये व्यक्ति की लू से मौत
सरायकेला : खरसावां साप्ताहिक हाट में लू लगने से दोपहर करीब ढ़ाई बजे लू लगने एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खरसावां के गोपीनाथपुर (बोरडा) के सीनू पाड़ेया (37) के रूप में की गयी है. सीनू पाड़ेया दोपहर करीब एक बजे खरसावां साप्ताहिक हाट में सब्जी बेचने व बाजार करने के लिए […]
सरायकेला : खरसावां साप्ताहिक हाट में लू लगने से दोपहर करीब ढ़ाई बजे लू लगने एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खरसावां के गोपीनाथपुर (बोरडा) के सीनू पाड़ेया (37) के रूप में की गयी है. सीनू पाड़ेया दोपहर करीब एक बजे खरसावां साप्ताहिक हाट में सब्जी बेचने व बाजार करने के लिए पहुंचा हुआ था.
इसी क्रम में करीब ढ़ाई बजे गिर पड़ा. सीनू के गिरते ही हाट में आये अन्य लोगों ने उससे स्थानीय नर्सिग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने उससे मृत घोषित कर दिया. दूसरी और प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने पहुंची एक युवती बेहोश हो गयी. बाद में उससे पानी छिड़क कर होश में लाया गया और घर ले जाया गया.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को खरसावां में इस वर्ष का सर्वाधिक गरम दिन रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.09 व न्यूनतम तापमान 31 .05 दर्ज किया गया है. प्रचंड गरमी व तेज लू के कारण खरसावां का जनजीवन भी प्रभावित रहा. साप्ताहिक हाट में भी गुरुवार को भीड़ कम ही रही. सड़कें सुनसान रही.