विधानसभा भंग कर जल्द से जल्द हो चुनाव की घोषणा
झाविमो प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार सरायकेला जिले के सभी नौ प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन, नेताओं ने कहासरायकेला : राज्य में विधानसभा चुनाव अविलंब करने की मांग पर झाविमो प्रखंड व नगर कमेटी ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष राजीव साहु ने किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से झाविमो नेताओं […]
झाविमो प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार सरायकेला जिले के सभी नौ प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन, नेताओं ने कहा
सरायकेला : राज्य में विधानसभा चुनाव अविलंब करने की मांग पर झाविमो प्रखंड व नगर कमेटी ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष राजीव साहु ने किया.
धरना प्रदर्शन के माध्यम से झाविमो नेताओं ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में पांच माह से राष्ट्रपति शासन है. इन चार माह में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ीं हैं. नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं.
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के पांच जिला खुंटी, सरायकेला-खरसावां, गुमला, रांची व सिमडेगा में तीन माह में 308 लोगों की हत्या नक्सलियों द्वारा की गयी. मार्च माह में राज्य के खजाने से 2989 करोड़ की निकासी हुई है.
विकास के नाम पर सिर्फ लूट मची है. मौके पर रामसिंह टुडू ने कहा कि राज्य के अधिकांश राजनीतिक दल चुनाव चाहते हैं. ऐसे में राज्य में लोकतांत्रिक सरकार का गठन जरूरी है. बैठक में शानो दास, सुभाष साहु, सुदीप मन्ना, मोहम्मद ताहिर, राजकुमार सरदार के अलावा कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.