profilePicture

सोनुवा बीआरसी में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते बीईईओ .

सोनुवा : सोनुवा बीआरसी में सोनुवा प्रखंड के विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को बीइइओ डोमनचंद्र मोची, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, मुखिया पार्वती हेंब्रम ने दीप प्रज्चलित कर किया. मौके पर बीइइओ ने कहा कि एसएमसी सदस्य विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति, बाल पंजी संधारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:44 AM

सोनुवा : सोनुवा बीआरसी में सोनुवा प्रखंड के विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को बीइइओ डोमनचंद्र मोची, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, मुखिया पार्वती हेंब्रम ने दीप प्रज्चलित कर किया. मौके पर बीइइओ ने कहा कि एसएमसी सदस्य विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति, बाल पंजी संधारण व एमडीएम की निगरानी करें.

साथ ही विद्यालय में बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित करें. मौके पर जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, मुखिया पार्वती हेम्ब्रम ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में एसएमसी सदस्यों को उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर बीआरपी हिमांशु महतो, सच्चिदानंंद कुम्हार, डाक्टर महतो, लक्ष्मण नायक आदि एसएमसी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version