ब्राउन शुगर के साथ दंपती हुए गिरफ्तार

कुलुपटंगा, आदित्यपुर में काला कारोबार सरायकेला : सरायकेला जिला पुलिस ने आदित्यपुर के कुलुपटंगा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी धवल कुमार पटेल व उसकी पत्नी गुड़िया सरदार को गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी मुख्तार उर्फ सोनू पुलिस की पकड़ से बाहर है. आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:35 AM

कुलुपटंगा, आदित्यपुर में काला कारोबार

सरायकेला : सरायकेला जिला पुलिस ने आदित्यपुर के कुलुपटंगा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी धवल कुमार पटेल व उसकी पत्नी गुड़िया सरदार को गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी मुख्तार उर्फ सोनू पुलिस की पकड़ से बाहर है.
आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने सरायकेला थाने में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की. पता चला था कि आदित्यपुर के कुलुपटंगा में ब्राउन शुगर का काला कारोबार किया जा रहा है. पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में छापामारी करते हुए धवल कुमार पटेल एवं उसकी पत्नी गुड़िया सरदार को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर आदित्यपुर बस्ती के पीछे
ब्राउन शुगर के साथ…
से मुख्तार उर्फ सोनू के घर के आलमीरा से ब्राउन शुगर बरामद की गयी. बताया जाता है कि दोनों आरोपी देवब्रत के मकान में किरायेदार के रूप में रहते थे. जल्द ही दूसरे आरोपी मुख्तार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस दौरान डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार व सरायकेला थाना प्रभारी राजीव कुमार आदि मौजूद थे. छापेमारी टीम में डीएसपी दीपक कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, एएसआइ अनिल कुमार ओझा, उमेश कुमार रजक व कुमुद प्रकाश राना आदि शामिल रहे.
कोलकाता से जुड़े हैं तार : ब्राउन शुगर कारोबार के तार कोलकाता से जुड़े हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने कोलकाता से ही ब्राउन शुगर की सप्लाई किये जाने की बात स्वीकार की है. एसपी ने कहा कि गिरोह के सरगना को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
बरामदगी : आरोपी धवल के पास से 18.2 ग्राम के चार पैकेट ब्राउन शुगर, जिसकी अनुमानित कीमत 5800 रुपये है. गुड़िया के पास से 6.3 ग्राम की 42 पुड़िया, जिसकी अनुमानित कीमत 1750 रुपये हैं. आरोपी मुख्तार उर्फ सोनू के घर के आलमीरे से 40.77 ग्राम की 54 पुड़िया, जिसकी अनुमानित कीमत 9400 रुपये हैें.
धवल कुमार पटेल व पत्नी गुड़िया गिरफ्तार मुख्तार उर्फ सोनू फरार
ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार दंपती व बरामद सामग्री (नीचे).

Next Article

Exit mobile version