वाइएस क्लब उधड़िया बना विजेता

कुराल पंचमी पर पोटोबेड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरस्कार वितरण खरसावां/बड़ाबांबो : कुराल पंचमी के मौके पर खरसावां के पोटोबेड़ा गांव में जय जगन्नाथ स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया. वाइएस क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 1:14 AM

कुराल पंचमी पर पोटोबेड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरस्कार वितरण
खरसावां/बड़ाबांबो : कुराल पंचमी के मौके पर खरसावां के पोटोबेड़ा गांव में जय जगन्नाथ स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया. वाइएस क्लब उधड़िया व आरके ब्रदर्स आंकलकुटी के बीच खेले गये फाइनल मैच का उदघाटन विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
फाइनल में आंकलकुटी को हरा कर उधड़िया विजेता बना.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने विजेता व उप विजेता के साथ-साथ तीसरे स्थान पर दीपक ग्रुप कृष्णापुर, चौथा पीडी स्टार बेगनाडीह, 5वां किपसर ब्रदर्स डोमरा को एक-एक खस्सी तथा छठे स्थान पर वाइएसक्लब उधड़िया (बी) टीम को पुरस्कार स्वरूप 1500 रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मौके श्री गागराई ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपना भविष्य उज्ज्वल बनायें. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात कही. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्राण मेलगांडी, स्थानीय मुखिया दशरथ सोय, अगस्ती स्वाई, बुधन सिंह हेंब्रम, युवा कांग्रेस के खरसावां विस अध्यक्ष प्रेमेंद मिश्रा, परमेश्वर तांती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version