सरकारी योजनाओं का लाभ लें किसान
रबी फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला, डीसी ने कहा... सरायकेला : आत्मा कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को रबी फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन डीसी के श्रीनिवासन ने किया. इस अवसर पर डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि किसान सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का लाभ लेकर आधुनिक तकनीक से कृषि कार्य करें […]
रबी फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला, डीसी ने कहा
सरायकेला : आत्मा कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को रबी फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन डीसी के श्रीनिवासन ने किया. इस अवसर पर डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि किसान सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का लाभ लेकर आधुनिक तकनीक से कृषि कार्य करें ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके. जिला कृषि पदाधिकारी रामचन्द्र ने कहा कि किसान रवि फसल जैसे दलहन, तिलहन के बुआई से लेकर उत्पादन तक अधिक से अधिक कृषि यंत्रों का उपयोग करें,
ताकि किसानों को अच्छी पैदावर मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कलस्टर का चयन कर किसानों के बीच शत प्रतिशत अनुदान पर जीरो टायलंस कृषि यंत्र का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए चांडिल, ईचागढ़ व राजनगर में 10, सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया व नीमडीह में नौ, कुचाई में आठ व कुकड़ू प्रखंड में सात कलस्टर का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि किसान रवि फसल में छींटा विधि से बुआई ना कर लाइनिंग विधि से बुआई करें ताकि बीज बर्बाद ना हो.
मौके पर केवीके के डॉ अरविंद कुमार मिश्रा, परियोजना उपनिदेशक विजय सिंह, परियोजना प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, बीटीएम, एटीएम व किसान मित्र उपस्थित थे.
