सरायकेला : नये साल पर गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट

सरायकेला : नववर्ष पर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. सरायकेला के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में शुमार खरकई नदी के तट पर स्थित मिर्गी चिंगड़ा सहित आसपास क्षेत्र में पिकनिक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. खरकई नदी के तट पर अवस्थित मिर्गी चिंगड़ा क्षेत्र काफी रमणीक स्थल होने के कारण यहां लोगों की भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 5:54 AM

सरायकेला : नववर्ष पर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. सरायकेला के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में शुमार खरकई नदी के तट पर स्थित मिर्गी चिंगड़ा सहित आसपास क्षेत्र में पिकनिक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. खरकई नदी के तट पर अवस्थित मिर्गी चिंगड़ा क्षेत्र काफी रमणीक स्थल होने के कारण यहां लोगों की भीड़ ज्यादा रही. इसके अलावा सरायकेला के तितिरबिला नदी तट, रामबाबा आश्रम, संजय नदी तट, कुदर साही मंदिर सहित अन्य स्थानों में भी भीड़ देखी गयी.

नववर्ष पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्राइवेट स्कूल व शैक्षणिक संस्थान के छात्र- छात्राओं ने उक्त स्थल पर पहुंच कर पिकनिक का आनंद लिया. वहीं राजनगर प्रखंड क्षेत्र में नव वर्ष का धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया. नव वर्ष के अवसर पर भीमखंदा, काशीदा डैम, तालाबों व नदी के किनारे लोगों ने पिकनिक मना कर नव वर्ष का स्वागत किया. कई लोगों ने नव वर्ष का स्वागत होटलों में संयुक्त रूप से भोजन कर किया.

सीनी : युवाअों की टोली ने की मौज मस्ती
सीनी क्षेत्र के पिकनिक स्थल भी नव वर्ष पर गुलजार रहे. सीनी में मुख्य रूप से संजय नदी घाट, टिपिक पानी, ऊपरबांध एवं राम बाबा आश्रम के समीप नदियों पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान युवक- युवती फिल्मी गीत पर नृत्य कर नववर्ष का आनंद उठाये.

Next Article

Exit mobile version