महज 26 दिन रुक पाये एसपी संजीव और आठ माह डीसी श्रीनिवासन
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त के श्री निवासन व एसपी संजीव कुमार कम ही दिन जिले में रुक पाये. डीसी श्रीनिवासन ने अप्रैल 2016 में तत्कालीन डीसी चंद्रशेखर से पदभार ग्रहण किया था. अपने छोटे कार्यकाला के दौरान उन्होंने विकास के कई कार्य शुरू और पूर्ण करवाये. उन्होंने खरसावां की बहुप्रतीक्षित शुरू सिंचाई योजना […]
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त के श्री निवासन व एसपी संजीव कुमार कम ही दिन जिले में रुक पाये. डीसी श्रीनिवासन ने अप्रैल 2016 में तत्कालीन डीसी चंद्रशेखर से पदभार ग्रहण किया था. अपने छोटे कार्यकाला के दौरान उन्होंने विकास के कई कार्य शुरू और पूर्ण करवाये. उन्होंने खरसावां की बहुप्रतीक्षित शुरू सिंचाई योजना को तत्कालीन एसपी इंद्रजीत महथा के साथ मिलकर शुरू करवाया. उधर, जिले के कप्तान के रूप में संजीव कुमार ने नौ दिसम्बर 2016 को योगदान दिया था. महज 26 दिनों में ही उन्हें जिले से हटा दिया गया. जिले में काम करने का उन्हें समय बहुत ही कम मिल पाया. श्री कुमार से पहले जिले के एसपी के रूप में इंद्रजीत महथा ने दूसरी पारी खेली थी.