स्टार रेटिंग से होगी विद्यालय की ग्रेडिंग
राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने विद्यालयों का ग्रेडिंग करने का दिया निर्देश सरायकेला : जिले के सभी कोटि के विद्यालयों का ग्रेडेशन अब नये सिरे से होगा. जिसके बाद विद्यालय ए, बी, सी ग्रेड के रूप में नहीं बल्कि स्टार रेटिंग के आधार जाने जायेंगे. इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने […]
राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने विद्यालयों का ग्रेडिंग करने का दिया निर्देश
सरायकेला : जिले के सभी कोटि के विद्यालयों का ग्रेडेशन अब नये सिरे से होगा. जिसके बाद विद्यालय ए, बी, सी ग्रेड के रूप में नहीं बल्कि स्टार रेटिंग के आधार जाने जायेंगे. इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजकर नये सिरे से विद्यालयों का ग्रेडिंग करने का निर्देश दिया है. ग्रेडिंग के पश्चात विद्यालय के ग्रेड को विद्यालय के मुख्य द्वार पर अंकित विद्यालय के नाम के समीप स्पष्ट रूप से लिखने का निर्देश दिया गया है.
संशोधित ग्रेडेशन के आधार पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यालयों को फाइव स्टार, 75 से 90 प्रतिशत अंक वाले विद्यालयों को फोर स्टार, 60 से 75 प्रतिशत अंक वाले विद्यालयों को थ्री स्टार, 45 से 60 प्रतिशत अंक वाले विद्यालयों को टू स्टार व 45 प्रतिशत से कम अंक वाले विद्यालयों को सिंगल स्टार के रूप में ग्रेडेशन किया जायेगा. विद्यालयों को नये सिरे से ग्रेडेशन करने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तरीय ग्रेडेशन टीम का गठन किया गया है.
शिक्षकों का भी होगा ग्रेडिंग:
नये सिरे से विद्यालयों के ग्रेडिंग होने के पश्चात विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का भी ग्रेडिंग किया जायेगा. जानकारी के अनुसार विद्यालयों व शिक्षकों के ग्रेडेशन के पश्चात ग्रेडिंग के अनुसार ही विद्यालयों में शिक्षक की पदस्थापना की जायेगी.