गम्हरिया बीडीओ सहित चार को शो कॉज

सरायकेला : जिला समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी घोलप रमेश गोरख ने अधिकारियों संग बैठक कर विभागवार व प्रखंडवार विकास योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी हासिल की. इस अवसर पर कार्य में धीमी प्रगति पर डीसी ने गम्हरिया के बीडीओ को शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:44 AM

सरायकेला : जिला समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी घोलप रमेश गोरख ने अधिकारियों संग बैठक कर विभागवार व प्रखंडवार विकास योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी हासिल की. इस अवसर पर कार्य में धीमी प्रगति पर डीसी ने गम्हरिया के बीडीओ को शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में अनुपस्थित पीएचइडी आदित्यपुर, डीएफओ सरायकेला, डाक अधीक्षक चाईबासा व जमशेदपुर को स्पष्टीकरण जारी किया गया. बैठक में डीसी ने मनरेगा के तहत आधार सीडिंग का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. डोभा निर्माण कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.

लंबित पड़े इंदिरा अावास योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का भी निर्देश दिया. जनकल्याणकारी योजनाओं में बिचौलिया प्रथा को समाप्त करने एवं वैसे बिचौलिये को पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि विकास योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य नहीं करने वाले रोजगार सेवक को हटाने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी आकांक्षा रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

पेड़ों पर राखी बांध रक्षा का लिया संकल्प

Next Article

Exit mobile version