सरायकेला. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फोकस एरिया को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा

सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीसी घोलप रमेश गोरख ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फोकस एरिया कार्यक्रम को लेकर विभाग के पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में डीसी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चिह्नित गांवों में विकास को लेकर कार्य योजना के साथ ही लक्ष्य भी दिया. डीसी ने डीएसइ को नक्सल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:44 AM

सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीसी घोलप रमेश गोरख ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फोकस एरिया कार्यक्रम को लेकर विभाग के पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में डीसी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चिह्नित गांवों में विकास को लेकर कार्य योजना के साथ ही लक्ष्य भी दिया. डीसी ने डीएसइ को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रॉप आउट बच्चों को दस दिनों के अंदर चिह्नित करने का निर्देश दिया.

साथ ही क्षेत्र में आधारभूत संरचना जैसे पेयजल के लिए हैंडपंप, राशन, चापाकल, साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बेरोजगार युवक/ युवतियों को नियोजित करने की संभावनाओं को भी तलाशने का निर्देश दिया. डीसी ने राशन दुकानों के बहार एसडीएम का मोबाइल नंबर साफ अक्षरों में लिखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी होने पर सीधे प्राथमिकी दर्ज करें. डीसी ने डीएसओ को नया राशन कार्ड वितरण के लिए सूची तैयार करने का निर्देश भी दिया.

अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचेगी सरकारी योजनाएं: डीसी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक सरकारी विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम में पेंशन से लेकर जॉब कार्ड, आधार कार्ड व सभी प्रकार की जनशिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.
नक्सल क्षेत्र में चुने जायेंगे विकास दूत: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास दूत का चयन किया जायेगा. साथ ही रोजगार सेवक भी बहाल किये जायेगे, ताकि विकास योजना का सही से क्रियान्वयन हो सके एवं गरीबों के लिए योजनाएं बन सकें. डीसी ने पेंशन संबंधी त्रुटि के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, मेसो पदाधिकारी बालकिशुन मुंडा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version