आपदा प्रबंधन के लिए स्वयं सेवक दलों का होगा गठन
सरायकेला : आपदा प्रबंधन के तहत नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर स्वयं सेवक दलों का गठन किया जायेगा. इसके लिए सरकार के गृह विभाग द्वारा आपदाओं के दौरान त्वरित प्रबंधन के लिए स्वयं सेवकों का चयन किया जायेगा. जिसकी स्वीकृति विभाग ने दे दी है. इस संबंध में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी […]
सरायकेला : आपदा प्रबंधन के तहत नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर स्वयं सेवक दलों का गठन किया जायेगा. इसके लिए सरकार के गृह विभाग द्वारा आपदाओं के दौरान त्वरित प्रबंधन के लिए स्वयं सेवकों का चयन किया जायेगा. जिसकी स्वीकृति विभाग ने दे दी है. इस संबंध में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय सचिव डीडी चटर्जी ने बताया कि चयनित स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष छह-छह दिनों के कुल पांच प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी. इस संबंध में सरायकेला व चांडिल के एसडीओ एवं जिले के सभी सीओ व रेड क्रॉस सोसाइटी को नागरिक सुरक्षा दलों के गठन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.