रंगोली में रुपाली व मेहंदी में नाद्रा प्रथम
नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज में छात्राओं के बीच रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रंगोली में बीए पार्ट थ्री की छात्रा रुपाली महतो व रुपा महतो-प्रथम, बी कॉम पार्ट थ्री के दिवाकर कुमार व रमाकांत गोप-द्वितीय व दीपा शर्मा व पूजा तिवारी को तीसरा स्थान मिला. वहीं मेहंदी में बी कॉम पार्ट थ्री के […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज में छात्राओं के बीच रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रंगोली में बीए पार्ट थ्री की छात्रा रुपाली महतो व रुपा महतो-प्रथम, बी कॉम पार्ट थ्री के दिवाकर कुमार व रमाकांत गोप-द्वितीय व दीपा शर्मा व पूजा तिवारी को तीसरा स्थान मिला. वहीं मेहंदी में बी कॉम पार्ट थ्री के नाद्रा अंजुम प्रथम, फरीदा खातुुन द्वितीय व खुशबू कुमारी गुप्ता को तीसरा पुरस्कार मिला. सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष एकता सतीजा ने पुरस्कृत किया.
मौके पर समिति उपाध्यक्ष अन्नु माली, सीमा धल, प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास, डॉ मुकेश सिंह, प्रो पीएन महतो, प्रो देवस्मिता साहू, प्रो भवानी कुमारी, प्रो अनिता टुडू, प्रो संध्या कुमारी, प्रो कुलविंदर सिंह, प्रो डीके गोप, प्रो पीके प्रमाणिक, प्रो मंगल सिंह सिंकू, प्रो नरेश कुमार पान, प्रो राम प्रसाद, प्रो संतोष पाठक, बाजार समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव अनवर खान, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार गुप्ता, प्राचार्या सिस्टर करुणा आदि उपस्थित थीं