ग्राम प्रधानों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार: विशु
झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा की बैठक सरायकेला : आमबगान सरायकेला में झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा की बैठक सीताराम तियु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि राज्य सरकार जिला के ग्राम प्रधानों के साथ सौतेला पूर्ण व्यवहार कर रही है. उन्होंने […]
झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा की बैठक
सरायकेला : आमबगान सरायकेला में झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा की बैठक सीताराम तियु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि राज्य सरकार जिला के ग्राम प्रधानों के साथ सौतेला पूर्ण व्यवहार कर रही है.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिला पश्चिम सिंहभूम व संथाल परगना के ग्राम प्रधानों व डाकुवा को सरकार सम्मानित राशि दे रही है जबकि सरायकेला खरसावां के ग्राम प्रधान इस राशि से वंचित हैं.
हेंब्रम ने कहा कि सरकार का ग्राम प्रधानों के साथ सौतेला पूर्ण व्यवहार नहीं चलेगा. इसके लिए ग्राम प्रधानों को संगठित होने की आवश्यकता है, ताकि जोरदार आंदोलन चलाया जा सके. सीताराम तियु ने कहा कि ग्राम प्रधान अपनी मांगों को लेकर संगठित हो एवं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन चलाये. बैठक का संचालन लक्ष्मी नारायण महतो ने किया. मौके पर फुलचांद महतो, राम टुडू, कांग्रेस महतो, जादूनाथ महतो, सनातन सरदार, मोटू महतो, सनाराम मांझी, फकीर मोहन मांझी, शत्रुघ्न मांझी व कई ग्राम प्रधान उपस्थित थे.